top of page

सैलाब


मेरे हालात से तेरे हालात का रिश्ता है ऐसा

कि बंद दीदों में जैसे सैलाब जा मिले

लड़खड़ाते ही सही चाहे बेअदबी से

कुछ ऐसे जवाब दो ज़िंदग़ी को काफ़िर

कि ग़म को कोई हिजाब ना मिले

जो छूपा लोगे इसे ये नासुर सा बनेगा

मेरे सबब,मेरी चाहतों में है बस इतना ही

कि आतिश को कोई लिबास ना मिले

वर्ना कहा रोक पाओगे स्वाह होते इसे

न पनाहो न दफ़न करो बस ख़बरदार रहो

कि तिश्नग़ी को कोई जज़्बात ना मिले

#HindiPoetry #HindiMagazine #poetry #bahomanmagazine #Bahoman #Magazine #परयकशरम #PriyankaSharma #सलब #Sailaab #कवत #हनदकवत

Featured Posts
Recent Posts
Archive
Search By Tags
Follow Us
bottom of page